नमस्कार दोस्तों, आज हम आपको आपको Whatsapp के कुछ ऐसे Secret Tips & Tricks Share करने वालें हैं , जिन्हें जानकार आप चौंक जायेंगे | Smart Phone की शुरुआत से लेकर आज तक यह एक ऐसा Application है | जिसने अपनी जगह Smart Phone में पक्की कर रखी है | बहुत से लोग कई सालों से Whatsapp का इस्तेमाल Chatting और Messaging के लिए करते हैं | लेकिन उन्हें भी Whatsapp की उन Secret या छिपी हुई Tips & Tricks के बारे में नहीं पता होता है | जिसके बारे में हम आपको आगे बताने वाले हैं | इन Tricks की सहायता से आप अपने Whatsapp Messanger को और भी आकर्षक बना सकते हैं| हम आपको ऐसी कई शानदार और बेहतरीन Tricks से परिचित कराएंगे जिसके बाद आपको खुद ही महसूस होगा कि मुझे इनके बारे में पहले जानकारी क्यों नहीं हुई ?
एक Smartphone में दो या दो से ज्यादा Whatsapp कैसे Use करें ?
जैसा कि दोस्तों हम लोग जानते हैं कि किसी Smartphone में एक समय में एक ही Whatsapp Account बनाया और Use किया जा सकता है | लेकिन ज्यादातर लोगों के पास में 2 Sim Cards यानी कि 2 Mobile Number होते हैं | वह चाहते हैं कि वह उन दोनों Numbers से एक ही स्मार्टफोन में Whatsapp यूज कर पाए , दोस्तों इसके लिए मैं आपको बताना चाहूंगा कि पुराने Android version में Whatsapp GB का इस्तेमाल करना पड़ता था | लेकिन आज की तारीख में आने वाले Smartphone में यदि आप किसी Application को दो अकाउंट से यूज़ करना चाहते हैं, तो सेटिंग में Dual Apps के माध्यम से उस application का duplicate application यूज़ कर पाएंगे, या आप व्हाट्सएप बिजनेस एप्लीकेशन इंस्टॉल करके एक ही फोन में दो व्हाट्सएप यूज कर सकेंगे |
एक ही Message को अपने सभी Friends के बीच कैसे Share करें ?
दोस्तों कभी कभी हमें किसी विशेष संदेश या Message को अपने सभी Contacts को भेजना होता है. इसके लिए आपको अलग-अलग सभी को भेजने की बजाय Whatsapp के Broadcast Feature का प्रयोग करना चाहिए.
इसका प्रयोग करने के लिए सबसे पहले आपको Whatsapp Settings में जाकर New Broadcast पर क्लिक करना होगा उसके बाद आप चाहे तो सभी Contacts का एक Broadcast ग्रुप बना सकते हैं. इस Broadcast ग्रुप में आप जो भी Message भेजेंगे वह आपके सभी Contacts के पास चला जाएगा |
अपना Whatsapp Secure कैसे करें ?
दोस्तों बहुत से लोग Whatsapp Web के Feature का प्रयोग करते हुए आपके Whatsapp को किसी दूसरे Phone या Laptop में चोरी से Login कर लेते हैं . जिससे बचने के लिए आपको Two Step Verification का प्रयोग करना चाहिए | जो आपकी Privacy को हमेशा ही बचाकर रखेगा |
Two Step Verification करने के लिए आपको Whatsapp Settings में Account में जाना होगा. वहां पर आपको Two Step Verification का Option दिखेगा . उस पर क्लिक कर कर 6 अंकों का Password और अपना Gmail Account जोड़ सकते हैं | इसका फायदा यह होगा कि Whatsapp समय-समय पर आपसे आपका Password पूछता रहेगा. अगर किसी ने धोखे से आपके Whatsapp को किसी दूसरे डिवाइस में Log In करने की कोशिश की तो वहां भी उसे बिना Password के Access नहीं मिल पाएगा |
Smartphone चोरी होने पर Chat को वापस कैसे लाएं ?
दोस्तों को Whatsapp का यह Feature आपके बहुत काम आने वाला है, क्योंकि बहुत सारी Information आप Whatsapp Chat के माध्यम से Save करके रखते हैं | लेकिन अगर आपका Smartphone कहीं पर गुम हो जाता है या चोरी हो जाता है तो आप जब नया Whatsapp Account बनाते हैं तो आप की पुरानी Chat हो गायब हो जाती है. इसलिए हम आपको उस Trick के बारे में बताएंगे जिसकी सहायता से आप फोन के गुम होने या चोरी होने के बावजूद अपनी पुरानी Chat History को वापस देख पाएंगे. इसके लिए आपको Google Drive में Whatsapp Back UP बनाना होता है. इसके लिए आपको नीचे दिए गए प्रोसेस को फॉलो करना होगा |
- सबसे पहले Whatsapp की सेटिंग में जाएं .
- उसके बाद Chat के ऑप्शन पर क्लिक करें.
- वहां पर आपको Chat BackUp का ऑप्शन दिखेगा उस पर क्लिक करें.
- उसके बाद आप Google Account में अपनी ईमेल आईडी लिखेंगे.
- सबसे आखरी में BackUp पर क्लिक करें जिससे आपका व्हाट्सएप का डाटा धीरे-धीरे आपके Google Drive में सेव हो जाएगा.
जब आप किसी दूसरे फोन में Whatsapp यूज करेंगे तो आप Google Drive की मदद से अपना Whatsapp Data Restore कर सकते हैं |
Group Notification को कैसे बंद करें ?
दोस्तों हम सब किसी न किसी सामाजिक परिवार का हिस्सा होते हैं. वह सामाजिक परिवार किसी विद्यालय, स्कूल , कॉलेज या कोचिंग इंस्टिट्यूट का हो सकता है . यदि आप नौकरी करते हैं तो आपके साथियों का भी एक सामाजिक परिवार हो सकता है | और इन सब अलग-अलग सामाजिक परिवारों के लिए अलग-अलग तरह के Whatsapp Group बनाए जाते हैं | हर एक व्यक्ति कम से कम तीन से चार Whatsapp Group में हमेशा ही जुड़ा होता है. इन सब के साथ में एक Family Whatsapp Group तो होता ही है और इतने सारे Whatsapp Group के नोटिफिकेशन से आपको बहुत परेशानियाँ हो सकती हैं | इन सब Whatsapp Group Notification से बचने के लिए हम आपको Whatsapp के उस Feature के बारे में बताएंगे जिसके सहायता से आप ढेर सारे Whatsapp Group Notification को बंद कर सकेंगे |
दोस्तों सबसे पहले आप जिस Whatsapp Group की Notification को बंद करना चाहते हैं उस पर Long Press करके Whatsapp Screen के कॉर्नर में दिख रहे Mute Option पर Click करेंगे | जिसके बाद आपको कई सारे Option दिखेंगे जिसमें आप चाहे तो Whatsapp Group Notification को 1 साल या 1 सप्ताह के लिए बंद कर सकते हैं |
WhatsApp Chat का Background कैसे बदले ?
दोस्तों आपने बहुत से अलग-अलग लोगों के Smartphone में इस तरह के अलग तरह के Whatsapp Chat Background देखें होंगे . लेकिन बहुत से लोगों को यह बात नहीं मालूम होती है कि आप अपने स्मार्टफोन में किस तरह से Whatsapp Chat Background को बदल सकते हैं | दोस्तों WhatsApp chat का Background बदलने के लिए आपको अपनी WhatsApp की Setting में जाकर Chat Option को Click करना होगा, वहां पर सबसे ऊपर डिस्प्ले वॉलपेपर से चैट बैकग्राउंड को आप अपने अनुसार बदल सकते हैं | आप चाहे तो वहां पर अपने किसी पसंदीदा दोस्त का भी फोटो लगा सकते हैं |